पोहा बनाने की विधि - Poha Recipe in Hindi
![]() |
पोहा बनाने की विधि - Poha Recipe in Hindi |
पोहा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Ingredients needed to make Poha)
250 ग्राम - पोहा
2 चम्मच - नीबू का रस
1/2 चम्मच - हल्दी पाउडर
2 चम्मच - तेल
50 ग्राम - मूंगफली के दाने
1 चम्मच - राइ
1 कप प्याज़, बारीक कटा हुआ
8-10 कढ़ी पत्ता
100 ग्राम - सादा हरी मटर के दाने
1 कप आलू, बारीक कटा हुआ
2-3 बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च
1 चम्मच गरम मसाला
1 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया
1 छोटी चम्मच चीनी
स्वाद अनुसार नमक
स्वाद अनुसार नमक
पोहा बनाने की विधि - Poha Recipe in Hindi
3- पोहे को पानी से धोने के बाद वर्तन में से सारा पानी निकाल दें। और 5 से 6 मिनट के लिए पोहे को रख दें।
4- अब पोहे में नीबू का रस और हल्दी पाउडर को अच्छे से मिलाएं।
5- अब हम गैस पर कड़ाई को रखेंगे और उस में एक चम्मच तेल डालेंगे।
6- तेल अच्छे से गर्म होने के बाद हम उस में मूंगफली के दाने डालेंगे और मूंगफली के दानों को अच्छे से तलेंगे जब तक वह अच्छे से चटकने तब तक उसके बाद मूंगफली के दानों को कड़ाई से में निकाल लेंगे।
4- अब पोहे में नीबू का रस और हल्दी पाउडर को अच्छे से मिलाएं।
8- अब हम इस में सादा हरी मटर के दाने, बारीक़ कटे हुए आलू, एक छोटी चम्मच चीनी और स्वाद अनुसार नमक डालेंगे और नमक से ये सारी सब्जियों जल्दी गल जाएँगी इन सब्जियों को हम जब तक चलाते रहेंगे जब तक ये सब्जियों सॉफ्ट न हो जाएं। गैस का फ्लेम धीमे ही रखें।
9- अब हम इस में हल्दी और नीबू को मिक्स किये गए पोहे को डालेंगे और अब हम इसको अच्छे से मिक्स करंगे जैसे जैसे पोहा पकता जायेगा हमारे पोहे का कलर बदलता जायेगा। साथ में ही इस में मूंगफली की दानों को भी डाल देंगे। 7 से 8 मिनट में हमारा पोहा बनकर तैयार हो जायेगा इसके बाद इसमें हम थोड़ा सा गरम मसाला और कटे हुए हरे धनिया के पत्ते डालेंगे। अब हम गैस को बंद करके पोहे को प्लेट में निकाल सकते हैं।